नीमच - मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत बुधवार को जनपद परिसर मनासा में जनकल्याण सह दिव्यांग शिविर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
एसडीएम मनासा पवन बारिया एवं जनपद सीईओ सुश्री किरण आंजना की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, 275 पात्र दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में दिव्यांगजनों को रेल्वे में रियायत के लिए 321 आवेदन एवं रियायती बस यात्रा पास के 77 आवेदन प्राप्त हुए हैं।