नीमच - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा पवन बारिया ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत दो पीडित परिवारों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम पड़दा निवासी अर्शीन पिता इरफान की 26 अगस्त 2024 को पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस इरफान को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं।
इसी तरह ग्राम नवलपुरा निवासी सोनु पिता लक्ष्मण की 24 सितम्बर 2024 को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस लक्ष्मण पिता चंदा गुर्जर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं। ज्ञातव्य हो, कि संबंधित तहसीलदार द्वारा पीडित परिवारो को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्तुत किया गया था।