नीमच - मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे जनकल्याण शिविर हितग्राहियों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। नीमच शहर के पिपलीचौक नीमच में गुरूवार को आयोजित जनकल्याण शिविर कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी निवासी ईमरान खान के लिए वरदान साबित हुआ है। ईमरान फैरी लगाकर हाथ ठेले पर सब्जी विक्रय कर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं।
ईमरान ने पी.एम.स्वनिधि योजना के तहत एक साल पहले 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण लेकर सब्जी व्यवसाय प्रारंभ किया था। 10 हजार रूपये का ऋण चुका देने पर ईमरान को बैंक द्वारा पुन: 20 हजार रूपये की राशि का स्वीकृत की गई है। जनकल्याण शिविर में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने ईमरान को सब्जी व्यवसाय के लिए 20 हजार रूपये की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। ईमरान का कहना है, कि इस राशि से वह अपने सब्जी विक्रय के काम को और बढ़ाएंगा। उसे वर्तमान में 10 हजार रूपये की आमदनी हो रही है, जो बढ़कर 15 से 20 हजार रूपये होने की उम्मीद हैं।
जनकल्याण शिविर ईमरान के अलावा नीमच सिटी निवासी मंजूबाई एवं गेंदाबाई के लिए भी लाभकारी सिद्ध हुआ हैं। इन दोनों हितग्राहियों को सिलाई कार्य के लिए क्रमश: 10 हजार एवं 20 हजार रूपये की राशि का स्वीकृति पत्र कलेक्टर ने प्रदान किया हैं। इससे वे अपने घर पर सिलाई का कार्य कर अपनी आय बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकेगी।