नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का फायनल मुकाबला 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे ग्वालटोली व नीमच केन्ट के बीच होगा एवं स्पर्धा का समापन फायनल मुकाबले के पश्चात् पुरूस्कार वितरण के साथ होगा। फायनल मैच व पुरूस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चैहान, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चैपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पंवन पाटीदार, जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार वर्मा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, पूर्व विधायक श्री नंदकिशोर पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष श्री रघुराजसिंह चैरड़िया, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती नेहा मीणा, एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े व समाजसेवी अभिनव राजा चैरसिया उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका, नीमच के कार्यालय अधीक्षक श्री महेश रामानी व डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने समस्त पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है। गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा - ग्वालटोली व नीमच केन्ट का फायनल में प्रवेश फायनल मुकाबला 26 जनवरी को होगा नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चैपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का फायनल मुकाबला 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे ग्वालटोली व नीमच केन्ट के बीच होगा एवं स्पर्धा का समापन फायनल मुकाबले के पश्चात् पुरूस्कार वितरण के साथ होगा। उक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को अहीर युनविर्सल व नीमच केन्ट के बीच हुए सेमीफायनल मैच का निर्णय 24 जनवरी को ट्रायबेकर द्वारा हुआ, जिसमें नीमच केन्ट ने विजय हांसिल कर फायनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफायनल एनएफए व ग्वालटोली के बीच खेला गया, जिसमें ग्वालटोली ने 2-1 से विजय हांसिल कर फायनल में प्रवेश किया। 24 जनवरी को खेले गये मैच में निर्णायक के रूप में श्री सईदुद्दीन अंसारी, श्री राजेश निर्वाण, श्री अब्दुल हमीद, श्री नासीर हुसैन ने सहयोग प्रदान किया। डीएफए पदाधिकारियों ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है। नपा कार्यालय व शहीद स्मारक पर नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चैपड़ा करेंगी ध्वजारोहण नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जावेगा। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी पर नगरपालिका कार्यालय परिसर एवं शहीद स्मारक, ज्ञान मंदिर पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गणतंत्र दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह के तहत नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चैपड़ा द्वारा 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे नगरपालिका कार्यालय परिसर में समस्त पार्षदगणों, गणमान्य नागरिकों व नपा स्टाॅफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जावेगा। तत्पश्चात नपाध्यक्ष श्रीमती चैपड़ा द्वारा 8.15 बजे गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शहीद स्मारक, ज्ञान मंदिर पर ध्वजारोहण किया जावेगा। फोटो-स्वातिजी चैपड़ा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चैपड़ा द्वारा गणतंत्र दिवस की बधाई नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चैपड़ा ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखमय भविष्य की कामना की है व सभी से राष्ट्र के नवनिर्माण व नीमच शहर के चहुँमुखी विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया है। अपने बधाई संदेश में नपाध्यक्ष श्रीमती चैपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हमें देश के विभिन्न शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने व संविधान के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संदेश देता है। श्रीमती चैपड़ा ने कहा कि सभी नागरिक इस राष्ट्रीय पर्व पर प्रेम एवं भाई चारे के साथ देश एवं नगर की तरक्की तथा विकास का संकल्प लेकर मजबूत एवं अखण्ड भारत का निर्माण करने में सहभागी बने। श्रीमती चैपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी के नेतृत्व में प्रारंभ हुए स्वच्छता अभियान के प्रति शहरवासियों ने जो जागृति दिखाई है वह जागृति निरंतर बनी रहे। फोटो - श्रीमती रंजना परमाल नपा उपाध्यक्ष श्रीमती परमाल ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई नीमच। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद्, नीमच की उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल ने शहरवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्रीमती परमाल ने शहरवासियों से शहर विकास में सहभागी बनने एवं स्वच्छता नियमों का पालन करते हुए शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर 1 बनाने का अनुरोध किया है। बंगला नं. 60 में उपयंत्री श्री कदवा करेंगे ध्वजारोहण नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत बंगला नं. 60 स्थित पुरानी नगरपालिका भवन पर 26 जनवरी को प्रातः 7.30 बजे नगरपालिका परिषद्, नीमच के उपयंत्री श्री आर.एन. कदवा द्वारा नपा स्टाॅफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जावेगा। उक्त जानकारी कार्यालय अधीक्षक श्री महेश रामानी ने दी। विभिन्न विद्यालयों को गणतंत्र दिवस की नुक्ती का वितरण आज नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच के कार्यालय अधीक्षक श्री महेश रामानी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर शहर के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को नुक्ती का वितरण नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चैपड़ा के आदेशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार के मार्गदर्शन में किया जाना है। इस हेतु नगर के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों व मदरसों को नुक्ती का वितरण 25 जनवरी को सायंकाल 5 बजे से बंगला नं. 60 स्थित पुरानी नगरपालिका भवन से किया जावेगा। श्री रामानी ने सभी विद्यालयों व मदरसों के प्राचार्य से अनुरोध किया है कि वे अपने विद्यालय की नुक्ती प्राप्त करने हेतु अपने प्रतिनिधि को अधिकृत पत्र के साथ 25 जनवरी को सायं 5 बजे पश्चात् बंगला नं. 60, पुरानी नगरपालिका में भीजवाकर नुक्ती प्राप्त करें।