नीमच-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी विगत 140 दिनों से नफ़रत के ख़िलाफ़ कन्याकुमारी से कश्मीर की पैदल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है ,यात्रा इसी माह के अंत में कश्मीर में समाप्त होगी । जानकारी देते हुवे नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने बताया कि यात्रा का दूसरा चरण”हाथ से हाथ जोड़ो”कार्यक्रम पूरे शहर में आगामी दो माह तक चलेगा ।इस अभियान के तहत् नीमच शहर के सभी वार्डो का भ्रमण कांग्रेसजन विभिन्न चरणों में करेंगे । अभियान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र भाजपा सरकार की नाकामियों को 24 सूत्री आरोप पत्र के द्वारा हिसाब दो-जवाब दो,18 साल प्रदेश बदहाल-ख़स्ताहाल एवं कमलनाथ जी के 15 माह के मुख्यमंत्री कार्यकाल में प्रदेशवासीयो के हित में किये गये कार्यों के पत्रक को घर-घर पहुँचाया जायेगा ।इन दोनों पत्रक का विमोचन कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेस के वरिष्ठ काशीराम जी बोरीवाल,विजय शंकर शर्मा,भानु दवे ,रमेश जायसवाल द्वारा कांग्रेस जनों की उपस्थिति में किया।कांग्रेस साथीयो ने उत्साह,जोश के साथ वार्ड क्र.15 की पार्षद अंजना-राकेश सोनकर के साथ वार्ड के रहवासियो के घर-घर जाकर पर्चा वितरित कर संवाद किया एवं कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया,कई रहवासीयो ने 100 यूनिट 100 रुपये वाली कमलनाथ सरकार की इंदिरा ग्रह ज्योति योजना की सराहना की ।अभियान में पूर्व मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर,ज़िलाध्यक्ष अनिल चौरसिया,ज़िला महामंत्री ओम शर्मा,अजा ज़िलाध्यक्ष महेश वीरवाल,प्रभु चंदेल,तरुण बाहेती,पार्षद योगेश प्रजापति,हरगोविंद दीवान,सुमित्रा मुकेश पोरवाल,पार्षद प्रतिनिधि इक़बाल हुसैन,मोनू लोक्स,शराफ़त ख़ान,बलवंत यादव,साबिर मसूदी,मोहम्मद हुसैन कारपेंटर,दीपक चौधरी,बलवंत पाटीदार,संजय पवॉर,मोइनुद्दीन ख़ान,अमरसिंह जयंत,जावेद दुर्रानी,ललित शर्मा,गजेंद्र यादव,इलियास क़ुरैशी,पृथ्वी सिंह वर्मा,भूरा क़ुरैशी,राजेंद्र नरेड़ी,सलीम ख़ान,बद्री प्रसाद आचार्य,भगत वर्मा,मनीष सोनकर,सुनील मेहता,मिक्की कालरा,डा.मनोहर गुजरिया,रहीम भाई सहित वार्डवासी उपस्थित रहे ।अभियान में कांग्रेस जन नारे लगाकर,कांग्रेस के झंडे के साथ पूरे वार्ड में घर-घर पहुँचे ।इस अवसर पर विवाह हेतु निकल रही बिंदौरी में भी कांग्रेसजनों ने कांग्रेस सरकार में कमलनाथ जी द्वारा किये कार्यों को पत्रक वितरित किया ।