नीमच गऊ सेवा दल टीम द्वारा आज नगर पालिका नीमच की नई सीएमो को नगर पालिका का पद ग्रहण करने पर गौ सेवको द्वारा श्री कृष्ण भगवान की तस्वीर भेट की एवं गऊ सेवा दल टीम द्वारा नीमच शहर में आसहय बिमार घायल लाचार गौ वंश एव अन्य जीव की सेवा व उपचार की जा रही है इस विषय पर चर्चा की इस मोके पर ये सदस्य मौजूद रहे मितेश अहीर, पार्थ जोशी ,दुर्गा शंकर जी धनगर ,ब्रजेश रेगर ,बबलु ग्वाला,जोजो ठाकुर, कमलेश धनगर ,अंकित अहीर दीपू ग्वाला, रोहन घेघंट,निक्की ग्वाला,