नीमच। नीमच शहर के बंगला-बगीचा व्यवस्थापन में आमजन को आ रही परेशानियों के निराकरण हेतु नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा शहरवासियों से नगरपालिका कार्यालय में समस्या व सुझाव लिखित में कार्यालय समय में दिनांक 01 फरवरी, 2023 से 10 फरवरी, 2023 तक आमंत्रित किये जावेंगे। इस संबंध में नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने बताया कि नीमच शहर की करीब 40 वर्षों पुरानी बंगला-बगीचा समस्या का निदान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान के मार्गदर्शन में किया गया है। जिसका लाभ अब तक सैकड़ों बंगला-बगीचावासियों को प्राप्त हो चुका है, किन्तु अभी भी बंगला-बगीचा वासियों को व्यवस्थापन के संबंध में कुछ समस्याएं आ रही है, जिसको देखते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु बंगला-बगीचावासियों व आमजन से समस्या व सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं, ताकि प्राप्त समस्या और सुझाव से मुख्यमंत्रीजी को अवगत कराते हुए समस्या का निराकरण कराया जा सके। नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने शहर के बंगला-बगीचावासियों व नीमच की जनता से अपनी समस्या व सुझाव लिखित में नगरपालिका काउन्टर पर देने का अनुरोध किया है।