नीमच कांग्रेस में मुख्य सिपहसालार माने जाने वाले मनोहर जाट ने भोपाल में राज्यसभा सदस्य और पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह से खास मुलाकात की। इस दौरान उन्होने कांग्रेस को संगठनात्मक मजबूती देने पर ज़ोर दिया और नीमच की तीनो विधानसभा सीटो पर कांग्रेस का परचम लहराए इस रणनीति पर बातचीत की। उन्होने कांग्रेस में गुटबाजी होने को सिरे से खारिज किया और कहा की यह नीमच ही नही बल्कि प्रदेशभर में फैलाया हुआ भाजपा का भ्रम है। श्री जाट ने हाल ही में बालकिशन धाकड़ की उद्योग के नाम पर कब्जाई जमीन और केसरपुरा में तकरीबन करोड़ो की जमीन को कोड़ियो के दाम में उद्योगपतियो के देने का गंभीर मुद्दा उठाया और कहा की मंत्री सकलेचा के संरक्षण सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर किसानो की जमीनो का छीना जा रहा है। आधी रात को बुल्डोजर चलाकर किसानो की जमीन पर अपना आधिपत्य जमाया जा रहा है। उन्होने कहा की मप्र कृषि प्रधान प्रदेश है। किसानो पर अत्याचार भाजपा की पहचान रही है। किसानो पर जुल्म सिर्फ जावद में ही नही बल्कि प्रदेश के कई जिलो और कस्बो में बदस्तुर जारी है। कांग्रेस नेता मनोहर जाट ने किसानो की जमीनो को वापस दिलाने के लिए कांग्रेस से चरणबद्ध आंदोलन की सिफारिश की और साथ ही इस मुद्दे को वचनपत्र में शामिल करने अपने रॉय पेश की।