नीमच विधायक बन रहे उमरावसिंह गुर्जर, दूसरी पसंद बन रहे पवन पाटीदार, सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहे “ रायजिंग पोल ”, नीमच का विधायक कौन, ऐसा पोल कहीं आपके भी मोबाइल पर तो शेयर नही किया जा रहा है, पढ़े खबरः-

MP 44 NEWS February 27, 2023, 6:07 pm Technology

बीते दो-तीन दिनों से नीमच सोशल मिडिया ग्रुप में तेजी से “ रायजिंग पोल ” नामक सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अलग-अलग पोल नीमच का विधायक कौन के नाम से वायरल हो रहे है। जाहिर है कि नीमच के आम व खास लोग नीमच की जनता का मिजाज इस पोल के नाम से जानना चाहते है। जिसमें भाजपा की तरफ से दिलीपसिंह परिहार और पवन पाटीदार का नाम उछाल मार रहा है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से मधु बंसल, तरूण बाहेती, उमरावसिंह गुर्जर, नंदकिशोर पटेल का नाम भी अलग-अलग पोल में चल रहा है। खास बात यह है की इस तरह के पोल में उमरावसिंह गुर्जर को अधिक वोट मिल रहे है और वह नीमच विधायक की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे है। इसके साथ ही दूसरें नम्बर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, तीसरे नम्बर पर दिलीपसिंह परिहार और चौथे पर तरूण बाहेती आगे नजर आ रहे है। हालांकि यह बात भी सत्य है की इस तरह के पोल से विधानसभा की लोकप्रियता का अंदाजा नही लगाया जा सकता लेकिन इस बात का अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है की नीमच की जनता इस बात के लालयित है कि आखिर कौन नीमच विधानसभा में विधायक के तौर पर लोकप्रिय है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });