समृद्धशाली प्रदेश ,आत्मनिर्भर समाज बनाने की दृष्ठि से ऐतिहासिक है बजट - पवन पाटीदार पढ़े बड़ी खबर

MP 44 NEWS March 2, 2023, 1:01 pm Technology

नीमच | मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के भारी हंगामे के बिच वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2023 का बजट प्रस्तुत किया | यह बजट प्रदेश की जनता की उम्मीदों ,सपनो को साकार करने वाला बजट है यह बजट समूचे मध्यप्रदेश को समृद्धशाली मध्यप्रदेश व् आत्मनिर्भर सामाज बनाने की दृष्ठि से ऐतिहासिक अभूतपूर्व बजट है मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के यशश्वी नेतृत्व में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट जनहितकारी बजट है इसका हम स्वागत करते है प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी व् वित्तमंत्री देवड़ा जी का स्वागत अभिनन्दन करते है |प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा की इस बजट में किसान ,मजदुर ,नौजवान ,व्यापारी ,उद्यमी ,महिला सशक्तिकरण,शिक्षा स्वास्थ ,बेरोजगारी ,अनुसूचित जाती ,जनजाति , समाज के प्रत्येक वर्ग व् तबके का ध्यान रखा गया है | प्रदेश में 15 माह के लिए कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस रूपी सरकार का गृहण लगा था कर्ज माफ़ी के नाम पर किसानो को छला गया ठगा गया ,प्रदेश के हजारो किसान डिफाल्टर घोषित हो गए | डिफाल्टर किसानो की व्याज की राशी जमा करने का काम प्रदेश की सरकार करेगी जिसके लिए 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है | सिचाई के लिए भी 11,049 करोड़ रूपये का प्रावधान इस बजट में सम्मिलित है | भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पाटीदार ने कहा की प्रदेश की बेटियों के लिए शिवराज सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत बेटियों को शिवराज मामा स्कूटी प्रदान करेंगे | बजट में महिलाओ के आर्थिक स्वाबलंबन ,पोषण स्तर में सुधार एवं परिवार में निर्णय लेने की भूमिका के लिए क्रांतिकारी पहल की है और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का श्री गणेश करेंगे | युवा पीढ़ी के लिए बहतर शिक्षा उजव्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सी.एम राइज स्कूलों की सथापना के लिए 3230 करोड़ रूपये का प्रावधान इस बजट में रखा है | भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार ने कहा की पूरा देश एक भारत समृद्ध व् श्रेष्ठ भारत की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है मध्यप्रदेश भी सभी राज्यों में अग्रणी राज्य के रूप में मोदीजी के साथ आगे बढेगा और सही दिशा व् स्पष्ट निति के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में देश का नंबर 1 राज्य बनेगा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });