KHABAR : नीमच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एटीएम में चोरी की नियत और तोड़फोड़ करने वाले आरपी को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS March 18, 2023, 11:34 am Technology

नीमच। फरियादी रमेश पिता नारायण शर्मा उम्र 52 साल नि.अमर कालोनी बघाना नीमच ने हमराह सुपरवाईजर सत्यनारायण व्यास दिनांक 15-03-2023 को रात्रि 10:00 बजे मैं एटीएम पर गया रात्रि 01:30 बजे करीबन मेरी तबीयत खराब हो गई तो मैं अपने घर चला गया था,उसके बाद मैं सुबह 09:00 बजे जब एटीएम पर सफाई करने के लिए गया तो देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम के अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया व एटीएम का मानीटर तोड दिया है लेकिन केश बाक्स को कोई भी हानि नही हुई है व वहां से कुछ भी चोरी नही कर पाया लेकिन एटीएम को तोडकर नुकसान पहूंचाया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नीमच केंट पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच सुरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा अथक प्रयासों व सी सी टी वी फुटेज व मामुर मुखबीर के द्वारा प्राप्त सुचना पर से आरोपी को पकडने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी- लालु पिता दलहिंग उर्फ दलसिंह जाति-भील उम्र-23 साल निवासी-ग्राम मोर थाना-कुशलगढ जिला-बांसवाडा राज

सरहानीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही मे निरी.योगेन्द्रसिंह सिसोदिया उनि शिशुपाल गोर उनि राधुसिंह भावर सउनि श्यामलाल नागलोथ सउनि कैलाश कुमरे प्रआर आदित्य गौड आर.लक्की शुक्ला आर.गणेश मालेचा, गोरी शंकर दांगी आर अजात श़त्रु आर विकास आर अविनाश आर विनोद महिला आर पूनम महिला आर शिवांगी महिला आर राधा का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });