आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ,सहायिकाओ की अनिश्चित क़ालीन हड़ताल को समर्थन देने पहुँचे उमराव गुर्जर, भाजपा शिवराज सरकार को लिया आड़े हाथ, किया सम्बोधित

MP 44 NEWS March 18, 2023, 5:21 pm Technology

नीमच-महिला बाल विकास के अन्तर्गत कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपनी माँगो को लेकर बुधवार से अनिश्चित क़ालीन हड़ताल पर है।

आज गांधी वाटिका में चल रहे धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रतिनिधी उमराव सिंह गुर्जर एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा समर्थन देने पहुँचे बात कर उनकी जायज़ माँगो पर कांग्रेस संगठन द्वारा समर्थन किया गया ।

धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंडी अध्यक्ष उमराव गुर्जर ने कहा कि आप अपनी जायज़ मांगो को लेकर आप विगत कई वर्षों से संघर्षरत है,लेकिन शासन द्वारा आपको आपके कार्य अनुसार वेतन नहीं दिया जाता जबकि अतिरिक्त कार्य भी आवश्यक रूप से ज़बरदस्ती आपको करना पड़ता है ।सरकार सिर्फ़ आपको आश्वासन देती है,आपकी माँगो के अनुसार न ही वेतनमान मिलता है न ही नियमितकरण आपका किया जा रहा है ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने संबोधित कर कहा कि भाजपा की झूठी एवं निकम्मी सरकार सिर्फ़ काम लेने के लिये आपकी माँगो पर विचार करने का झूठा आश्वासन देती है वर्तमान में महंगाई अपने चरम पर है पर उसके अनुरूप आपका वेतन काफ़ी कम है कांग्रेस आप सभी की इन जायज़ माँगो की लड़ाई में आपके साथ तब तक खड़ी रहेगी जब तक आप सभी को आपका हक़ नहीं मिल जाता ।प्रदर्शन में शैलेंद्र सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी में कार्यरत महिलायें उपस्थित थी सभी ने अपनी माँगो को विस्तार से बताया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });