आशा-ऊषा कार्यकर्ता ने अपनी माँगो को लेकर शासकीय चिकित्सालय के बाहर किया धरना-प्रदर्शन, हड़ताल कर रही आशा-ऊषा कार्यकर्ता की सभी माँगे सही-उमराव गुर्जर

MP 44 NEWS March 21, 2023, 6:23 pm Technology

नीमच-आशा-ऊषा कार्यकर्ता अपनी माँगो को लेकर विगत दिनों से हड़ताल पर है,इसी क्रम में आज शासकीय चिकित्सालय के बाहर अपनी माँगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमराव सिंह गुर्जर एवं नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा भी आज प्रदर्शन कर रही आशा-ऊषा कार्यकर्ताओ से मिलने धरना स्थल पर पहुँचे,बातचीत कर उनकी माँगो की जानकारी ली।उमराव गुर्जर ने कहा कि आपकी सभी माँगे सही है,एवं यह आप सभी का अधिकार है ।इस निकम्मी भाजपा सरकार से सभी कर्मचारी त्रस्त है,आपका वेतनमान आपके कार्य के हिसाब से बहुत कम है जबकि महंगाई दिन पर दिन अपने चरम पर है ।कांग्रेस पार्टी आपके आंदोलन को पूर्ण समर्थन देती है आपकी लड़ाई में हमे भोपाल तक भी चलना पड़े तो हम आप सभी की लड़ाई लड़ेंगे ।शहर अध्यक्ष मुकेश कालरा ने कार्यकृताओं के साथ थाली चम्मच बजाकर सोई हुई सरकार को के विरोध में सहयोग किया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });