पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विमलेश उईके के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक अनिल मालवीय के नेतृत्व में आज दिनांक 21.03.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता विषय पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मनोचिकित्सक डॉ. स्वाती वधवा द्वारा पुलिस अधिकारियों को कार्य की अधिकता से होने वाले तनाव एवं तनाव से मुक्त रहने संबंधी उपाय, दैनिक दिनचर्या के दौरान मोबाईल फोन के कम उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सेवानिवृत्त डीडीपीओ श्री सोनी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों एवं मादक पदार्थो की जप्ती के दौरान 52-ए की कर्यवाही संबंधी नवीन प्रावधानों पर जानकारी दी गई। विशेष लोक अभियोजक एससीएसटी एक्ट श्री के.पी.एस.झाला द्वारा पर एससीएसटी एक्ट के प्रावधानों पर जानकारी दी जाकर समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान एवं फरियादियों को राहत राशि से संबंधित शासन के नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। सेमीनार के दौरान एडीपीओ श्री चन्द्रकांत नाफडें द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही एवं महिला संबंधी कानूनों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्तें, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा सुश्री यशस्वी शिन्दें, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय, मनोचिकित्सक डॉ. स्वाती वधवा, सेवानिवृत्त डीडीपीओ श्री सोनी, विशेष लोक अभियोजक एससीएसटी एक्ट श्री के.पी.एस.झाला, एडीपीओ श्री चन्द्रकांत नाफडें, सहित जिलें के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहें।