नीमच आज श्रीराम जानकी मन्दिर समिति भाटखेड़ी के तत्वावधान में जाटव-जटिया समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन नीलकंठ महादेव मंदिर पर आयोजित किया गया, इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश व राजस्थान तथा अन्य प्रांतों के सामाजिक युवक-युवतियाँ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमे करीब 80 से ऊपर पंजीयन हुवे है ओर आगे भी पंजीयन चालू रहेंगे। इस सम्मेलन सभी समाजजनों ने आने वाले वैवाहिक सम्मेलन पर विचार विमर्श किया ओर ये निर्णय लिया है कि आगामी बसंत पंचमी को एक वैवाहिक महासम्मेलन भादवामाता में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए पंजीयन राशि युवक-युवती परिवार से 21000/- हजार रुपये व विधवा वर-वधु परिवार से 11000 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है। जिसमे वर-वधु भेट स्वरूप 5 प्रकार के उपहार दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में समाजजन में भाग लिया। इस मौके पर श्रीराम जानकी मंदिर समिति भाटखेड़ी के संरक्षण कन्हैयालाल रमडवार, अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद जाटव, उपाध्यक्ष मोहनलाल आकोदिया, सचिव मुकेश भियाणिया, सहसचिव विष्णुलाल मालवीय, कोषाध्यक्ष वर्दीचंद जाटव, रमेशचद जोनवाल, रामनारायण वर्मा, गोपाल जाटव, मधुसूदन बैंडवाल, रमेश मरमट, सीताराम टटवाड़िया, चंपालाल आकोदिया, नाथूलाल वर्मा साथ ही मीडिया प्रभारी गोपाल मेहरा, पुष्कर वर्मा सहित उपस्थित थे।