KHABAR : सैनिको और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए नीमच में 26 मार्च को जनसुनवाई,पढ़े खबर

MP44NEWS March 24, 2025, 9:46 pm Technology

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में पुलिस,आर्मी , सीआरपीएफ, होमगार्ड आदि के भूतपूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों की समस्याओ के निराकरण हेतु विशेष जनसुनवाई शिविर के आयोजन जिला मुख्यालय नीमच पर 26 मार्च को किया जा रहा है डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने बताया कि प्रायः यह देखने मे आता है कि पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ, होमगार्ड के भूतपूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिको की राजस्व,नगरीय निकाय,पंचायत एवं अन्य विभागो से संबंधित विभिन्न समस्याएं रहती है। अतः जिला प्रशासन द्वारा संबंधित समस्यायों के त्वरित निराकरण हेतु 26 मार्च2025 बुधवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता मे जिला मुख्यालय पर प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक विशेष जनसुनवाई शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित होकर सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। जिले के पुलिस ,आर्मी, सीआरपीएफ एवं होमगार् के वर्तमान में कार्यरत सैनिक और भूतपूर्व सैनिक इस शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });