KHABAR: सीएम महिला सम्मेलन के साथ करेंगे राजस्थान दिवस की शुरुआत:प्रदेश की महिलाओं से करेंगे संवाद, डिप्टी सीएम भी रहेंगी मौजूद, पढ़े खबर

MP44NEWS March 25, 2025, 1:50 pm Technology

बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आज मातृ वंदन प्रोग्राम के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान दिवस उत्सव का आगाज करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से सीधा और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी रहेंगी। मुख्यमंत्री आदर्श स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में कालीबाई भील योजना के तहत बालिकाओं को स्कूटी वितरित करेंगे। इस दौरान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 30 हजार लाभार्थियों के खातों में डीबीटी से राशि हस्तांतरित की जाएगी। महिला स्वयं सहायता समूहों को सीआईएफ राशि 100 करोड़ रुपए हस्तांतरित की जाएगी। ऊर्जा विभाग की ओर से 5 हजार महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप का वितरण किया जाएगा। तैयारियों को अंतिम रूप देते अधिकारी। 3 बजे होगा संवाद प्रोग्राम दरअसल, मुख्यमंत्री 10 जनवरी को पचपदरा रिफाइनरी और एमपीटी नागाणा में आए थे। इसके 73 दिन बाद अब फिर से बाड़मेर दौरा है। मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2.15 बजे उत्तरलाई एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 2.30 बजे उत्तरलाई एयरपोर्ट से कार में बैठकर 2.50 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। दोपहर 2.50 बजे से शाम 5 बजे तक राजस्थान दिवस समारोह के अंतर्गत महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 5 बजे वापस उत्तरलाई पहुंचेंगे तथा शाम को 6.25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी जोधपुर से बाड़मेर के लिए सड़क मार्ग से आ रहे है। वहीं प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत बालोतरा में मल्लीनाथ मेले में शरीक होने के बाद बाड़मेर पहुंचेंगे। जिला प्रशासन ने आदर्श स्टेडियम में टेंट लगाने के साथ तैयारियां पूरी कर ली है। प्रोग्राम स्थल पर हजारों की संख्या में महिलाओं और लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी जोधपुर से सड़क मार्ग से बाड़मेर के लिए रवाना हो गई है। जिलाध्यक्ष बोले- कार्यकर्ता में खुशी का माहौल भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई ने बताया राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन बाड़मेर को मिला है। सब लोग उत्साह के साथ इस प्रोग्राम में शामिल हो रहे है। महिलाओं के उत्थान के लिए सबसे पहले किसी जिले को चुना है तो वह बाड़मेर है। सीएम भजनलाल शर्मा के आने की खुशी में कार्यकर्ताओं की ओर से बाड़मेर शहर में बैनर, होर्डिग्स, लगाए गए है। महिलाओं को लेकर सबसे बड़ा प्रोग्राम स्कूटी वितरण का है। विश्नोई ने कहा कि बाड़मेर जिले के लोग जो मांगेगें, वो सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से दिया जाएगा। खजाने में कोई कमी नहीं है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });