KHABAR: नीमच जिला के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाएँ, पढ़े खबर

MP44NEWS March 25, 2025, 3:05 pm Technology

कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. नीमच, जिला-नीमच (म.प्र.) संत रविदास स्वरोजगार योजना 1. रु.1 लाख से 50 लाख रू. तक की उद्योग परियोजनायें जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग इसी प्रकृति की अन्य परियोजनायें। 2. सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय जैसे ब्यूटीपार्लर, वाहन मरम्मत, फुटवेयर मरम्मत, किराना व्यवसाय, कपड़ा व्यवसाय हेतु परियोजना राशि रू. 1 लाख से रू. 25 लाख तक। पात्रताः 18-45 वर्ष आयु, न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की वार्षिक आय रूपये 12 लाख से अधिक न हो। वित्तीय सहायता व्याज अनुदानः अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित/शेष (Outstanding) ऋण (Term Loan & Working Capital Loan) पर 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज अनुदान, अधिकतम 7 वर्षों तक नियमित रूप से ऋण भुगतान (नियमित समय एवं राशि) की शर्त पर दिया जायेगा एवं म.प्र. शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदन प्रक्रिया: आवेदक द्वारा samast.mponline.gov.in पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है। दस्तावेजः न्यूनतम 8वीं की मार्कशीट, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, आधारकार्ड, समग्र आई.डी., राशन कार्ड, कोटेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आवेदक की पासपोर्ट 1 फोटो। डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना 1. 10 हजार रू. से 1 लाख रूपये तक स्वरोजगार परियोजनाएं। पात्रताः 18-55 वर्ष आयु, आयकरदाता न हो। वित्तीय सहायता ब्याज अनुवानः योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित / शेष (Outstanding) ऋण (Term Loan & Working Capital Loan) पर 7 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज अनुदान, अधिकतम 5 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान (नियमित समय एवं राशि) की शर्त पर दिया जायेगा एवं म.प्र. शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदन प्रक्रिया: आवेदक द्वारा samast.mponline.gov.in पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है। दस्तावेजः अंकसूची हो तो (कम्पलसरी नहीं है) आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, आधारकार्ड, समग्र आई.डी., राशन कार्ड, कोटेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आवेदक की पासपोर्ट 1 फोटो।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });