KHABAR: MP से दिल्ली पहुंचे मोदी के 25 फ्यूचर लीडर्स, आज संसद में देखेंगे वक्फ बिल संशोधन पर चर्चा, लोकसभा स्पीकर बिरला से करेंगे मुलाकात, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 2, 2025, 12:32 pm Technology

29 और 30 मार्च को भोपाल में 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' बूट कैम्प का आयोजन हुआ। बूट कैम्प में एमपी के 125 यंग प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। इनमें से 25 युवाओं का दिल्ली में लोकसभा की कार्रवाई में शामिल होने के लिए सिलेक्शन हुआ था। बुधवार को ये सभी 25 युवा प्रोफेशनल दिल्ली पहुंचे हैं। आज संसद में देखेंगे वक्फ बिल पर चर्चा मप्र से दिल्ली पहुंचे 25 युवा प्रोफेशनल्स बुधवार को संसद में वक्फ संशोधन बिल पर होने वाली चर्चा देखेंगे। दोपहर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद भवन में मुलाकात कर संसदीय कार्यप्रणाली को समझेंगे। इस दौरान एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स के प्रदेश संयोजक मुदित शेजवार, सह संयोजक जयवर्धन जोशी भी मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने से पहले मप्र के युवा प्रोफेशनल्स कल नड्‌डा और संतोष से मिलेंगे प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक बीजेपी फ्यूचर फोर्स के 25 सदस्य कल यानि गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय जाएंगे। भाजपा मुख्यालय में वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की संगठनात्मक प्रणाली को समझेंगे। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मप्र के युवा प्रोफेशनल मुलाकात करेंगे। अब जानिए क्या है बीजेपी फ्यूचर फोर्स 15 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था- एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लेकर आएंगे। जिनके परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं हैं। पीएम मोदी के इस संदेश पर मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछले साल सदस्यता अभियान के दौरान मप्र में प्रोफेशनल्स को पार्टी जॉइन कराने कैम्पेन चलाया था। इस कैम्पेन को आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स का नाम दिया गया था। इस अभियान के तहत 3 हजार प्रोफेशनल्स को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई थी। इसके बाद एमपी बीजेपी ने देश में सबसे पहले प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने के लिए 29 और 30 मार्च को बूट कैम्प का आयोजन किया। जिसमें 125 युवा प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षण दिया गया। इन यंग प्रोफेशनल्स को बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशिक्षित कराने जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });