म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देषानुसार चलाये जा रहै अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व नषे की रोकथान हेतु चलाये जा रहै विषेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैद्य मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्रीसुंदरसिंह कनेष व एसडीओपी मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा अवेध मादक पदार्थ अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।