KHABAR: भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 21, 22 अप्रैल 2025 को नीमच में संपन्न हुआ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 23, 2025, 3:12 pm Technology

नीमच - उद्घाटन सत्र में गजेंद्रसिंह जी अखिलभारतीय सह संगठन मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया आपने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने जिम्मेदारी दायित्व बोध के साथ काम करें अपने भारतीय किसान संघ की मूल संकल्पना एवं अवधारणा स्पष्ट की आपने कहा हम व्यक्तिनिष्ठ न होकर अपने ध्येय पर काम करने वाले कार्यकर्ता हे आपने बताया की भारतीय किसान संघ के द्वारा पूरे देश में 60हजार ग्राम समितियो तक पहुंचकर 42 लाख सदस्य बनाए गए हैं एवं पूरे देश में चार लाख से ऊपर सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होना तय हुआ है इसी कड़ी में मालवा प्रांत के प्रशिक्षको का प्रशिक्षण वर्ग है उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मालवा प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल द्वारा कि गई। महेश जी चौधरी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ संगठन मंत्री द्वारा संगठन की रीति नीति कार्यकर्ताओं के साथ निरंतर संपर्क संगठन साहित्य का अध्ययन संगठन के प्रशिक्षण वर्ग संगठन के होने वाली नियमित बैठकों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं मंच की अध्यक्षता मालवा प्रांत उपाध्यक्ष रेवाराम जी भायड़िया सनावद द्वारा कीगई। कमल सिंह आंजना प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संगठन कार्य विस्तार आंदोलन आयाम पर होने वाले कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी । अगले सत्र में प्रांत महामंत्री रमेश दांगी ने बताया कि मालवा प्रांत के 18 जिलों में होने वाले प्रशिक्षण वर्ग तहसील अनुसार होंगे जिसमें मालवा प्रांत की 3800 सक्रिय ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। मालवा प्रांत संगठन मंत्री अतुल जी माहेश्वरी द्वारा ग्राम समिति कैसी हो एवं ग्राम समिति के करणीय कार्य संगठन के चार उत्सव पर विस्तृत चर्चा कर अपना विषय रखा। मंच की अध्यक्षता शांति लाल शर्मा प्रांत कोषाध्यक्ष ने की। संचालन मालवा प्रांत महामंत्री रमेश दांगी द्वारा किया गया विभिन्न सत्रों में गिरजादेवी ठाकुर प्रदेशसंयोजिका हाटपीपल्या राजेंद्र शर्मा प्रदेशमंत्री धार प्रांत मंत्री धरम चंद पटेल खंडवा महेश ठाकुर धार युवा प्रमुख श्याम सिंह पवार भीकनगांव द्वारा सत्र वार परिचय करवाया गया। प्रशिक्षण वर्ग का समारोह सत्र मैं मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने भारतीय किसान संघ के संस्थापक राष्ट्र ऋषि मा दत्तोपंत जी ठेंगड़ी के जीवन पर विस्तार पूर्वक अपना विषय रखा। इस अवसर पर भंवरसिंह पवार मंदसौर रघुनंदन पाटीदार गरोठ राजीवलोचन ठाकुर जावरा मोहन पाटीदार धार चंदा शर्मा इंदौर इन्हीं के साथ सभी जिलों के अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष और जिले से अपेक्षित प्रशिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण वर्ग 8 सत्रों में संपन्न हुआ जिसमें मालवा प्रांत के 18 जिलों से 104 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी मालवा प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य निलेश पाटीदार नीमच द्वारा दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });