KHABAR: कृशि विकास समिति दौरा अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय उज्जैन में हुई मैराथन बैठक खेती में नवाचार, औशधीय फसलों सहित किसानों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 23, 2025, 1:51 pm Technology

नीमच - म.प्र.विधानसभा कृशि विकास समिति की मैराथन बैठक कलेक्टर कार्यालय उज्जैन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सभापति एवं विधायक दिलीपसिंह परिहार ने की। बैठक में उज्जैन जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, आलोट विधायक सहित कृशि विकास समिति सदस्य भी मौजूद थे। तीन घण्टे चली मैराथन बैठक में नरवाई, भूसे का औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिबंध, विभिन्न फसलों में नवाचार, कृषि को लाभ का धंधा बनाने, अंगूर-संतरे की खेती, फूलों की खेती, फूलों से शहद निर्माण सहित औशधीय फसलों, जैविक खाद जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कृषि विकास समिति के सभापति होने के नाते विधायक श्री परिहार ने रोजड़े की समस्या से निपटने के लिए प्रारूप तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि कृशि विकास समिति के माध्यम से प्रारूप राज्य एवं केन्द्र शासन को भेजा जा सके। बैठक में मौजूद कृशक ने समस्या रखी कि वर्तमान में नरवाई जलाना प्रतिबंधित है, लेकिन कोई कृशक अपने खेत में नरवाई जलाता है तो पडोसी किसान का खेत भी आग की चपेट में आ जाता है, ऐसे में निर्दोश किसान का भी पंचनामा बन जाता है। नरवाई जलाने वाले किसान की जांच हो, और दोशी को ही दण्डित किया जाए। बैठक में विधायक परिहार ने कहा कि नरवाई जलाने पर प्रतिबंध के साथ साथ किसानों को सहानुभूतिपूर्वक समझाईश दी जावे। प्रेरणा शिविर लगाकर उन्हें समझाईश दी जावे कि इससे उनके खेती की जमीन खराब होती है। किसानों को दबावपूर्वक नहीं अपितु सहानुभूतिपूर्वक समझाईश दी जावे। बैठक में सहकारिता अधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्यरत दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादन कैसे बढाया जाए तथा दुधारू पशुओं विशेशकर गौमाता का संरक्षण किया जावे, इस विशय पर चर्चा की गई। बैठक में आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय, घटिया विधायक सतीश मालवीय, समिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी, नरेंद्र प्रजापति विधायकगण सहित संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद समिति ने कृशि उपज मण्डी उज्जैन का दौरा किया और वहां कार्य करने वाले लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। कृशि उपज मण्डी के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली और मूलभूत सुविधाओं की कमी और साफ-सफाई को लेकर सभापति श्री परिहार ने नाराजगी जताई और अधिकारियों से इस सम्बंध में स्पश्टीकरण मांगा, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि सफाई कार्य का नपा द्वारा टेण्डर हो गया है, जल्द ही व्यवस्थाओं को सुधार लिया जाएगा। श्री परिहार ने सभी समस्याओं को राज्य और केन्द्र शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कृशि उपज मण्डी समिति ने समिति सदस्यों का स्वागत सम्मान किया। दौरे में समिति के सदस्य विधायकगण उमाकांत शर्मा, श्रीकांत चतुर्वेदी, नरेंद्र प्रजापति, साहिबसिंह गुर्जर, विधानसभा अधिकारी अरविंद शर्मा, महावीरसिंह सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });