KHABAR: हिमाचल में दिल्ली के टूरिस्ट की मौत, चर्चित सुसाइड पॉइंट पर मिला शव, खुद कूदा या फिर पांव फिसला, पुलिस जांच शुरू, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 23, 2025, 4:36 pm Technology

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रोला ढांक से दिल्ली के एक टूरिस्ट का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि टूरिस्ट की मौत गिरने से हुई या सुसाइड किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक टूरिस्ट की पहचान दिल्ली के अशोका विहार निवासी दिवेश मान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दिवेश वीरवार शाम को ही किन्नौर घूमने आया था। टैक्सी चालक फूल सिंह चौहान के अनुसार, दिवेश मान कल्पा से रोघी गांव के पास स्थित रोला ढांक घूमने गया था। यह जगह सुसाइड पॉइंट नाम से भी किन्नौर में मशहूर है। दिल्ली के टूरिस्ट के शव को खाई से निकालते हुए पुलिस और एनडीआरएफ के जवान टैक्सी ड्राइवर ने हेल्पलाइन नंबर पर दी सूचना दिवेश जब काफी समय तक वापस नहीं लौटा और टैक्सी ड्राइवर ने फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था तो उनसे मौके पर जाकर देखा, तो वहां दिवेश लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा मिला। इसके बाद फूल सिंह ने घटना की सूचना हेल्पलाइन 112 पर दी गई। मशक्कत के बाद खाई से निकाला शव थाना प्रभारी प्रवीन, एएसआई राकेश और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला गया। शव को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ के शव गृह में रखा गया है, जहां पर मृतक के शव का आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को किया सूचित पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। टैक्सी चालक से पूछताछ कर मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। दिवेश मान कल्पा के एक निजी होटल में ठहरा हुआ था और किन्नौर घूमने आया था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });