KHABAR: चित्तौड़गढ़ में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार, 1543KG घी जब्त, राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश में भी करते थे सप्लाई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 23, 2025, 3:34 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - पुलिस ने नकली घी के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा करते हुए चित्तौड़गढ़ शहर के निकटवर्ती गांव चित्तौड़ीखेड़ा के एक गोदाम पर छापा मारा। जहां से भारी मात्रा में नकली घी जब्त किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 1543 किलोग्राम नकली घी, 160 किलोग्राम पॉम ऑयल और 1187 किलोग्राम वेजिटेबल ऑयल के साथ नकली घी बनाने की मशीनें बरामद की हैं। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि फैक्ट्री में काम कर रहे दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है। DSP विनय चौधरी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चित्तौड़ीखेड़ा में एक किराए के गोदाम में नकली घी बनाने किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना थी कि यहां वेजिटेबल ऑयल और पॉम ऑयल में एसेंस मिलाकर घी जैसा पदार्थ तैयार किया जा रहा है और उसे 'कृतज्ञ' और 'ॐ गऊ दर्शन' जैसे ब्रांड नामों से बाजार में बेचा जा रहा है। इस पर कोतवाली थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, एएसआई जितेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल नारायणलाल, कॉन्स्टेबल हरफूल, धर्मेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, बहादुर सिंह और संजय कुमार की टीम बनाई गई। टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम शर्मा को साथ लेकर गोदाम पर छापा मारा। गोदाम से मिला भारी मात्रा में मिलावटी घी और सामग्री जांच के दौरान पुलिस को गोदाम में भारी मात्रा में नकली घी, पाम ऑयल, वनस्पति घी और घी बनाने की मशीनें मिलीं। कुल मिलाकर पुलिस ने 1543 किलोग्राम नकली घी, 160 किलोग्राम पॉम ऑयल और 1187 किलोग्राम वनस्पति घी जब्त किया। इसके अलावा मौके पर घी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एसएस हीटिंग टैंक, मिक्सिंग मशीन और अन्य इक्विपमेंट्स भी बरामद किए गए। डिप्टी चौधरी ने बताया कि आरोपी इस घी को असली घी की तरह पैक करके बेचता था, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता था। नकली घी में इस्तेमाल की गई सामग्री मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक पाई गई है। नाबालिग बच्चों से करवा रहे थे काम इस छापेमारी में एक और चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि फैक्ट्री में दो नाबालिग बच्चे भी काम कर रहे थे। आरोपी भैरूलाल गुर्जर इन बच्चों से मिलावटी घी बनाने का काम करवा रहा था। पुलिस ने बच्चों को फैक्ट्री से रेस्क्यू कर लिया और उन्हें बाल कल्याण समिति को सौंपा गया। यह बाल श्रम कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है और इस पहलू की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी मामले में पुलिस ने राजसमंद जिले के कुंवारियां थाना क्षेत्र के करणपुरिया गांव निवासी भैरूलाल पुत्र लाडूराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। भैरूलाल वर्तमान में राजनगर थाना क्षेत्र के ढाणी चबूतरा बड़ापाड़ा में रह रहा था और वहीं से यह अवैध कारोबार संचालित कर रहा था। आरोपी के खिलाफ चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गिरोह कितने बड़े स्तर पर फैला हुआ है और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है। आरोपी यहां लगभग डेढ़ साल से यह कारोबार चला रहा था। बाहरी राज्यों में हो रही है सप्लाई बड़ी बात यह है कि इस अवैध कारोबार के लिए ही उसने चित्तौड़गढ़ के गांव का एरिया चुना। आरोपी राजस्थान के बाहरी राज्यों में यह घी बेचता था। इसकी मोस्टली मध्य प्रदेश में सप्लाई की जा रही थी। उसने देव मिल्क नाम से अपनी जीएसटी फर्म रजिस्टर्ड कर रखी थी। हालांकि पुलिस को शक है कि इसमें जानवरों की चर्बी को भी यूज किया जा रहा है। लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। खाद्य सुरक्षा विभाग भी करेगा सैंपलिंग घटना के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम शर्मा द्वारा जब्त किए गए घी के सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और यदि घी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाया गया, तो संबंधित ब्रांड के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });