KHABAR: रतलाम में पहलगाम हमले को लेकर आक्रोश, पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, पाकिस्तान का मैप जलाया, पीएम के नाम दिया ज्ञापन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 23, 2025, 2:29 pm Technology

जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार दोपहर रतलाम के पत्रकारों ने विरोध जताया। हाथों में काली पट्टी बांध तिरंगा थाम पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। कलेक्ट्रेट में पाकिस्तान का मैप जलाया। रतलाम प्रेस क्लब के तत्वाधान सभी पत्रकार दोपहर 12 बजे कोर्ट चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अनिल भाना को सौंप आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते पत्रकार। इस दौरान पाकिस्तान का मैप भी कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर जलाया। हमले में दिवंगतजनों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सामाजिक, राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी और वकील भी मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन ने कहा कि यह कायराना हरकत है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। सड़क पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर वहां का तिरंगा बनाया। एसडीएम अनिल भाना को सौंपा ज्ञापन। यह मांगे रखी हमले के दोषियों की तत्काल पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाए। आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा तंत्र को और सशक्त और आधुनिक बनाया जाए। हमले में मारे गए नागरिकों के परिजनों को तत्काल राहत और समुचित मुआवजा प्रदान किया जाए। देशभर में आम नागरिकों और मीडियाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });