KHABAR: राजस्थान में मंदसौर पुलिस की छापेमारी, तीन गांवों में तस्करों के ठिकानों पर रेड, कुख्यात तस्कर लियाकत समेत कई फरार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 23, 2025, 2:20 pm Technology

मंदसौर पुलिस ने एसपी अभिषेक आनंद के निर्देश पर मंगलवार शाम राजस्थान के डग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। सीतामऊ पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर तीन गांवों में छापेमारी अभियान चलाया। तस्करों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पुलिस ने धारा खेड़ी, उदयपुरा और चचोरनी गांव में दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदसौर के तस्कर इन गांवों में छिपकर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। कोई तस्कर नहीं मिला पुलिस के अनुसार, कुख्यात तस्कर लियाकत, फिरोज लाला सुरजनी, शंकर सिंह मुन्ना और सलमान इन गांवों में छिपे होने की खबर थी। मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी दिनेश प्रजापति, टीआई मोहन मालवीय और चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई की। हालांकि, किसी बड़े तस्कर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली, लेकिन इस छापेमारी से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });