उदयपुर - उदयपुर की झाड़ोल थाना पुलिस ने गोराना में 30 लाख रुपए की नकबजनी का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात चुराकर बेच दिए थे। वारदात चार साल पहले की है।
थानाधिकारी फैलीराम ने बताया- 14 जून 2024 को प्रार्थी दशरथसिंह पुत्र उंकार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि रात को अज्ञात चोर उसके मकान में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर करीब 29 लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात और 1.25 लाख रुपए नकद राशि लेकर फरार हो गए थे।
उसी रात पड़ोसी राजकुमार पुत्र भंवरलाल के घर से भी अज्ञात चोरों ने 3 मोबाइल चोरी कर लिए थे। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। एएसपी अंजना सुखवाल और डिप्टी नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस ने तलाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी शंकरलाल उर्फ पेमाराम उर्फ प्रवीण पुत्र टिबराराम उर्फ सिंगाराम निवासी नाणा पाली, सोवनाराम पुत्र हनाराम निवासी सायरा, भरत कुमार पुत्र मीठालाल निवासी सायरा और भेरूसिंह पुत्र सरदारसिंह निवासी सायरा को गिरफ्तार किया गया है।