नीमच - भाजपा नेता एवं कुशाभाऊ ठाकरे मंडल मनासा के सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश राठौर ने बताया की अमरनाथ यात्रा के पूर्व पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 28 पर्यटकों को मौत के घाट उतारने की घटना को हताश व आतंकियों की कायराना हरकत निरुपति करते हुए इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में घोर निन्दा करते हुए कहा कि निहत्थे भारतीयों पर किया गया यह हमला भारत पर हमला है जिसमें भारत कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा बहुत जल्द ईद का जवाब पत्थर से दिया जाएगा राठौर ने यें भी कहा है की कश्मीर में धारा 370 लागू करने सें हताश देशद्रोहीयों ने जो करयाना हरकत भारतीयों के ऊपर की है वह क्षमा योग्य नहीं है और बहुत जल्द भारत सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिये