KHABAR: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा ने विरोध प्रदर्शन किया और श्रद्धांजलि दी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 24, 2025, 12:11 pm Technology

मनासा। भारत की अखंडता और एकता को कमजोर करने और निहत्थे देशवासियों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी के पहलगाम में जो कायराना हमला किया हैं उसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस मनासा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने विजय स्तंभ पर एकत्रित होकर अपना आक्रोश प्रकट किया। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ नारेबाजी की गई, पाकिस्तान मुर्दाबाद , भारत माता की जय ओर आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगे। ब्लॉक अध्यक्ष श्री श्याम सोनी ने कहा कि भारत माता के निहत्थे और निर्दोष बेटों पर पाकिस्तन समर्थित आतंकवादियों ने जो कायराना हमला किया हे उसकी हम कड़ी निंदा करते हे। भारत माता के गुनहगारों को सजा दिलवाने के लिए पूरे देश के साथ कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है और हम मांग करते हे कि पाकिस्तन के घर में घुसकर आतंकवादियों का खात्मा करे। उपस्थित जनसमुदाय ने इस मांग का पुरजोर समर्थन किया ओर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश के साथ नारेबाजी की। अंत में सभी ने पुष्पांजलि ओर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });