नीमच - म.प्र.विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के विकास अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा 24 अप्रेल 2025 गुरूवार को दोपहर 1.50 बजे पंच रूण्डी जिला धार से प्रस्थान कर बदनावर रतलाम, जावरा, मंदसौर, पिपलियामण्डी, झारड़ा, महागढ़ होते हुए ग्राम ननोर (जिजरखेड़ा) रात्रि 8 बजे पहुंचेंगे और समाज के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि 9 बजे मेलखेड़ा, (गरोठ) के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 25 अप्रेल 2025 को शाम 5 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे मनासा होते हुए बांगरेड़खेड़ा पहुंचकर समुदाय के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे। बंजारा शनिवार 26 अप्रेल को प्रात: 10 बजे मेलखेड़ा जिला मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे।