नीमच | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दूर दराज गांव में बैठे मरीजों के उपचार हेतु टेलीमेडिसिन की सुविधा दी जाती है। उसी अनुक्रम में नीमच स्थित वीरेंद्र कुमार सखलेचा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को अब टेलीमेडिसिन हब के रूप में भी क्रियान्वित कर दिया गया है।जिसके माध्यम से अब दूरस्थ स्थित मरीजों को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज उनके गांव में ही मिल पाएगा। डीन डॉ आदित्य बेरड़ ने इसे जनमानस हेतु अंत्यंत लाभकारी बताया। टेलीमेडिसिन के नोडल अधिकारी डॉ चेतन कुमार शर्मा ने बताया के टेलीमेडिसिन की ट्रेनिंग पहले शासन द्वारा भोपाल में करवाई गई, जिसके पश्चात सभी टेक्निकल बारीकियां को संज्ञान में लेते हुए ही टेलीमेडिसिन हब की स्थापना एवं क्रियानवाहन संभव हो पाया है। अभी डॉ शर्मा के साथ साथ डॉ विनय वर्मा एवं डॉ शिव सिंह मांझी द्वारा यह सुविधा प्रदान की जा रही है, निकट भविष्य में इसका और भी विस्तार देखने को मिलेगा