नीमच - प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा ने गुरूवार को अल्प प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय नीमच में मानव सेवा समिति नीमच के सहयोग से संचालित डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर, अवलोकन किया और समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों से चर्चा कर, डायलिसिस सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं और संचालन व्यवस्था, लाभांवित मरीजों की संख्या आदि की जानकारी प्राप्त की। उप मुख्यमंत्री देवडा ने मानव सेवा समिति द्वारा पीडित मानवता की सेवा के इस पुनित कार्य की सराहना भी की। इस मौके पर विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार एवं पूर्व न.पा.अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधि, समिति प्रदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं विधायक दिलीप सिह परिहार ने डायलिसिस सेंटर में भर्ती मरीजो एवं परिजनों से चर्चा कर, उनकी कुशलक्षेम पूछी। प्रांरभ में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एसडीएम संजीव साहू, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने उप मुख्यमंत्री देवडा को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया।