KHABAR: विशेष नशा मुक्ति अभियान आईटीआई नीमच में जागरूकता शिविर आयोजित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 24, 2025, 5:55 pm Technology

नीमच - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रसारित वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2025-26 के अनुपालन में 22 से 26 अप्रैल 2025 तक विशेष नशा मुक्ति अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नीमच के अध्‍यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नीमच में एक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) आलोक कुमार सक्सेना ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया तथा नशा पीड़ितों को मुख्यधारा से जोड़ने में हम सभी की सामुहिक सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में बताया। प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार शर्मा ने कहा, कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे युवा समाज और राष्ट्र की रीढ़ हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए उनके करियर निर्माण के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच की सचिव शोभना मीणा ने किशोर अवस्था में होने वाले मानसिक व शारीरिक परिवर्तनों की चर्चा करते हुए पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं किशोर न्याय अधिनियम जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रवीण कुमार, शासकीय आईटीआई नीमच की प्राचार्य कमला चौहान, नशा मुक्ति केंद्र प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील तिवारी,साइकोलॉजिस्ट जीवन तिवारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });