नीमच - पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवल सिंह सिसोदिया व इंचार्ज नगर पुलिस अधीक्षक महोदया निकिता सिंह के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस टीम के व्दारा चोरी गया मश्रुका चीया सीड 50-50 किलो के 02 कट्टे को आरोपीगण से जप्त कर प्रकरण में 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण घटना का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि दिनांक
24.04.2025 को फरियादी लालाराम पिता बालुरामजी भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम दारूखेडा अपनी पिकअप वाहन में नीमच मंडी से चीया सीड के कट्टे भरकर ग्राम दारूखेडा जा रहा था कि दिनांक 23.04.2025 के सांय करीब 07.30 बजे दुदरसी चौराहा के आगे ईट भट्टो के नीचे दारू नीमच रोड पर पिकअप के उपर 02 अज्ञात बदमाश चडे व पिकअप में से 02 चीया सीड के कट्टे गिराये। पिकअप चालक लालाराम को मामुल पडने पर उसने अपनी पिकअप रोकी लेकिन दोनो आरोपीगण चीयासीड के 02 कट्टे अपने साथ लायी मोटर सायकल पर लेकर भाग गये की रिपोर्ट पर से अपराध कमांक 143/2025 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबध्द किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु धनेरियारोड ग्राम धनेरिया में नाकाबंदी के दौरान दारू तरफ से एक मोटर सायकल आती हुई नजर आयी उक्त मोटर सायकल चालक ने पुलिस नाकाबंदी देखकर अपनी मोटर सायकल को वापस दारू तरफ जैसे ही घुमाया तो मोटर सायकल चालक मय मोटर सायकल व मोटर सायकल के बिच में रखे चोरी किये गये मश्रुका सहित सडक के पास बने गड्डे में गिर गया तथा पीछे बैठा उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया बाद पुलिस ने मोके पर आरोपी विनोद पिता राधेश्याम उर्फ गणपत बावरी निवासी ग्राम जालीनेर थाना मनासा हाल मुकाम विवेकानन्द कालोनी दरगाह रोड मनासा ग्राम धामनिया थाना छोटीसादडी जिला राजस्थान का होना ज्ञात हुआ आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मनुका व घटना में इस्तेमाल मोटर सायकल आरजे 09 एमएस 6510 हिरो स्प्लेंडर प्लस व आरोपी के मोबाईल को जप्त किया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी विनोद से पुछताछ में अपने साथी का नाम धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा पिता भारतलाल बावरी निवासी ग्राम बोरदियाकला थाना नीमचसिटी का घटना में शामिल होना बताया । नाकाबंदी के दौरान भागे दुसरे आरोपी धमेन्द्र बावरी को आज दिनांक 24.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर प्रकरण मे कार्यवाही जारी है ।
सराहनीय भुमिका -
प्रआर मनोज ओझा, आर मधुसुदन दास, आर अजात शत्रु, आर आर चालक ओमप्रकाश यादव का सराहनीय योगदान रहा ।