KHABAR: कलेक्‍टर ने दिए जल संरचनाओं के निर्माण के सभी कार्यो की स्‍वीकृति जारी कर, दो दिवस में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 25, 2025, 6:43 pm Technology

नीमच - जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत जिले में चिन्हित किए गए तालाबों से मिट्टी निकालने के सभी कार्यो को जन सहयोग से तत्‍काल प्रारंभ कर पूरा करवाएं। इससे तालाबों का गहरीकरण होकर, जल भराव क्षमता बढ़ेगी। साथ ही किसानों को उपजाऊ मिट्टी भी अपने खेतों के लिए उपलब्‍ध हो सकेगी। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत जनपद एवं सेक्‍टर उपयंत्री वार जल संरचनाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, तीनों जनपदों के सीईओ, कार्यपालन ग्रामीण यांत्रिकी, सभी उपयंत्री एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जनपद सीईओ एवं उपयंत्रियों को निर्देश दिए, कि वे आगामी वर्षाकाल के पूर्व ही पौधारोपण की पूर्व तैयारियॉं, गढ्ढों की खुदाई आदि का कार्य पूर्ण करवा ले, जिससे कि प्रथम दो बारिश के तत्‍काल बाद पौधारोपण किया जा सके। कलेक्‍टर ने प्रत्‍येक ग्राम पंचायत में औसत 200-200 पौधे रोपने की तैयारियॉं पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी चिन्हित 27 बावडियों की साफ-सफाई एवं गहरीकरण का कार्य भी तेजी से पूर्ण करवाने, जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत सभी जल संरचनाओं के कार्यो का सर्वे करवा कर एक्‍जाई रिर्पोट प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने जनपद सीईओ को निर्देश दिए, कि वे जल संरचनाओं के निर्माण कार्यो की प्रविष्‍ठी राजस्‍व अभिलेखों में दर्ज करवाए। कलेक्‍टर ने मनरेगा के वर्ष 2024-25 की स्‍वीकृत तथा इससे पूर्व स्‍वीकृत सभी पूर्ण होने योग्‍य कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाने अथवा यथा स्थिति में बंद करवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने तीनों जनपद सीईओ एवं उपयंत्रियों को नवीन खेत तालाबों एवं अन्‍य तालाबों के निर्माण कार्यो का कार्य भी सर्वोच्‍च प्राथमिकता से प्रारंभ कर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कूप रिचार्ज पिट के सभी चिन्हित कार्यो की दो दिवस में एएस एवं टीएस जारी करवाकर एक सप्‍ताह में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश भी सभी उपयंत्रियों को दिए। कलेक्‍टर ने सभी अमृत सरोवरों एवं अन्‍य तालाबों के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी कर कार्य तत्‍काल प्रारंभ करवाने के निर्देश भी दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });