KHABAR: भोपाल में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर मुस्लिम समाज का विरोध, बोले-हमें बॉर्डर पर भेज दो, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 25, 2025, 3:28 pm Technology

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश और शोक की लहर फैल गई है। इस हमले में कई निर्दोष पर्यटक मारे गए, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पूरे देश ने इस हमले को इंसानियत पर हमला बताया है। ऐसे में भोपाल में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। साथ ही आतंकवाद का पुतला भी दहन किया गया। प्रदर्शन में शामिल मुस्तकीम कुरैशी ने कहा, कश्मीर में जो घटना हुई, वह गलत है। यह इंसानियत का कत्ल है। प्रधानमंत्री से हम यह कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान की बॉर्डर खोल दो और हिंदुस्तान के मुसलमान को बॉर्डर पर छोड़ दो, हम साबित कर देंगे हम देश के वफादार मुसलमान है। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद किसी धर्म या देश का प्रतिनिधित्व नहीं करता और इसके अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। मुस्लिम समाज ने जलाया आतंकवाद का पुतला। काली पट्‌टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, काली पट्टी बांधकर हम यह संदेश दे रहे हैं कि हम आतंकवाद की घटना के खिलाफ हैं। पहलगाम में हुई घटना इंसानियत पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आतंकवादियों को पकड़कर फांसी दी जानी चाहिए। हमने देश में अमन और शांति की दुआ की, साथ ही यह भी दुआ मांगी कि आतंकवादियों का अंत हो और वे नेस्तनाबूद हो जाएं। प्रदर्शन में महिलाएं-बच्चें भी शामिल हुए। धर्मगुरु बोले- इंसानियत का कत्ल बर्दाश्त नहीं मौलाना सय्यद अनस अली ने कुरान की आयत का जिक्र करते हुए कहा, अल्लाह ने फरमाया है कि जिसने एक इंसान को मारा, उसने पूरी इंसानियत को मारा। हमारे भारतीयों का खून बहाया गया है, यह दुख और शर्म की बात है। धर्म का नाम बदनाम किया जा रहा है। हम पाकिस्तान और आतंकवाद से बदला लेना चाहते हैं। प्रदर्शन में महिलाएं- बच्चे भी शामिल प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने भी काले कपड़े पहने और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। कई महिलाओं ने कहा कि "हम अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य देना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तानी आतंकवाद हमारी शांति को खत्म कर रहा है।" समाज जन हाथों में तख्तियां लेकर आए। लिखा था, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नारे लगाते हुए कहा, हम पाकिस्तान के इस हमले का बदला लेना चाहते हैं। कश्मीर में खून की होली खेलने वालों को सबक सिखाया जाए। भीड़ ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कूटनीतिक और सैन्य कार्रवाई करे। इमामी गेट चौराहे पर मौजूद समाजसेवी अनवर पठान ने कहा, यह हमला न सिर्फ कश्मीर पर, बल्कि पूरे भारत पर हमला है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित इस आतंकवाद को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।" गुरुवार रात भोपाल गेट पर हुई थी श्रद्धांजलि सभा। पहलगाम अटैक, उलेमा बोर्ड बोला-पाकिस्तान का बहिष्कार हो भोपाल स्थित मसाजिद कमेटी के तहत आने वाले दारुल क़ज़ा और दारुल इफ्ता ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने मुस्लिम समाज की ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री से मांग की कि हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });