KHABAR: जनकपुर में निशुल्क आयुर्वेद औषधालय चिकित्सा शिविर सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 25, 2025, 7:17 pm Technology

नीमच - आज 25 अप्रैल को शासकीय आयुर्वेद औषधालय आयुष ग्राम जनकपुर द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम जनकपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र परिसर जनकपुर में आयोजित किया गया शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, हदय रोग ,प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधि वितरित की गई शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच कर आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई शिविर में कुल 93 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया! शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ नरसिह चौहान,श्री भगवान दास बैरागी, श्री हरिश दास बैरागी,श्री हेमंत व्यास, श्री विनीत सोनी, श्री यतेंद्र राजावत, एवं श्री सोनू पी टी एस द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई शिविर में ग्राम सरपंच एवं सचिव द्वारा आवश्यक सहयोग दिया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });