नीमच - जिले के सभी विभाग, विभागीय स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं में आवंटित लक्ष्य के अनुरूप बैंकों को हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करें और बैंकों से संपर्क, समन्वय एवं संवाद कर, सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में विभागवार स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य एवं उनकी पूर्ति की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में कलेक्टर चंद्रा ने एनआरएलएम के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए, कि वे इस माह 150 एवं मई में 250 प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रस्तुत करें। उन्होने उप संचालक उद्यानिकी को पीएमएफएमई योजना के तहत 31 मई तक लक्ष्य अनुरूप प्रकरण तैयार कर, बैंकों को प्रस्तुत कर, स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग को मई अंत तक तीन हजार शेष रहे पशुपालकों के केसीसी के प्रकरण तैयार कर, स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रकरण भी लक्ष्य के अनुरूप तैयार कर लक्ष्यपूर्ति करवाने के निर्देश दिए।