जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। इस घटना को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रही है और इस तरह की हरकत का मुंहतोड़ जवाब जरूर दिया जाएगा। जोशी ने कहा कि पहलगाम की घटना का जवाब आतंकियों को मिलेगा और वह भी उसी अंदाज में, जैसे पहले सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक के जरिए दिया गया था। उन्होंने विश्वास जताया कि इसका एक माकूल जवाब जरूर दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के विकास से खुश नहीं है कुछ लोग
सीपी जोशी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे थे, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी और वहां का आम जनजीवन स्थिरता की ओर लौट रहा था। उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाएं यह संकेत देती हैं कि कुछ ताकतें जम्मू-कश्मीर में बनते भाईचारे और विकास के माहौल से खुश नहीं हैं।"
जोशी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई कोई नई नहीं है। उन्होंने कहा कि "ग्यारह साल पहले भी ऐसे हमले होते थे, लेकिन तब उनके जवाब सिर्फ कड़े बयानों तक सीमित रहते थे। आज स्थिति बदल चुकी है। मोदी सरकार ने आतंक के खिलाफ कड़ा और निर्णायक रुख अपनाया है,"। इसके उदाहरण के तौर पर उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र किया।
जब-जब देश पर बात आई, तब जवानों की शहादत खाली नहीं गई
सीपी जोशी ने कहा, "जब-जब हमारे जवानों की शहादत हुई है, तब-तब देश ने देखा है कि मोदी सरकार ने उस शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया। हमारे जवानों ने पाकिस्तान की सरहद के भीतर जाकर आतंकवादियों के अड्डों को ध्वस्त किया है। यह जीरो टॉलरेंस नीति का ही असर है कि अब आतंकियों को छिपने की जगह नहीं मिलती।"
उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में आए बदलावों का भी जिक्र किया। जोशी ने कहा कि जबसे 370 हटाया गया है, तबसे वहां विकास की नई रफ्तार शुरू हुई है। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने लगा है, युवाओं को अवसर मिल रहे हैं और पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा, "जब घाटी में अमन और रोजगार का माहौल बनने लगा तो कुछ कट्टरपंथियों और आतंकवादियों को यह बात रास नहीं आई और उन्होंने एक बार फिर आतंक का सहारा लिया।"
मोदी सरकार के फैसले सामान्य नहीं, कठोर है
सांसद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हमेशा कड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा, "यह साधारण फैसले नहीं थे, बल्कि बहुत कठोर और दूरदर्शिता से भरे निर्णय थे, जिनका उद्देश्य आतंकवाद की जड़ों को समाप्त करना है। आज का भारत पहले से कहीं ज्यादा सशक्त और आत्मनिर्भर है। आतंकवाद के हर मंसूबे को हम नाकाम करेंगे।"