नीमच - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य संस्थाओं को फायर सेफ्टी मानकों के अनुसार विकसित करने व संस्था में कार्यरत सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य कर्मचारियों को आगजनी की घटनाओं के प्रति निरंतर जागरूक व प्रशिक्षित करने के लिए जिला चिकित्सालय में आग बुझाने का प्रशिक्षण प्रदान किया।
सिविल सर्जन डॉ.एम.पाटील ने बताया, कि इस वर्ष एक जुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्जवलित करे कि थीम पर फायर सेफ्टी सप्ताह अंतर्गत शुक्रवार को जिला चिकित्सालय नीमच में नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए क्विज व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।