KHABAR: श्री राम कथा का शंखनाद आज कलश यात्रा से होगा, 30अप्रैल से4मई तक प्रतिदिन पंचकुंडात्मक यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 25, 2025, 3:08 pm Technology

नीमच - बालाजी नवयुवक मंडल रामपुरा दरवाजा के तत्वाधान में नौ दिवसीय अमृत कलश स्थापना महोत्सव एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित श्री राम कथा का शंखनाथ आज 26 अप्रैल को सुबह 8बजे वीर हनुमान मंदिर रामपुरा दरवाजा जावद पर कलश यात्रा से होगा। कलश यात्रा में महिलाएं लाल पीले परिधानों में सहभागी बनेगी। बैंड बाजे पर श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न भजनों की स्वर लहरियां गुंजेगी। श्री राम कथा पंडित दशरथ शर्मा भाई जी के श्री मुख से प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक प्रवाहित होगी।यज्ञ आचार्य कैलाश नारायण शर्मा सीतामऊ के सानिध्य में 30अप्रैल को प्रायश्चित कर्म यज्ञ मंडप प्रवेश, स्थापित देवता पूजन,यज्ञ शुभारंभ सुबह 8से12 बजे तक एवं शाम 4से 6 बजे तक प्रतिदिन पंच कुंडात्मक पंच दिवसीय यज्ञ में विद्वान पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हजारों आहुतियां दी जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });