नीमच - जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सीईओ जनपद नीमच, सरपंच और जन अभियान परिषद की टीम द्वारा गुरूवार को नीमच विकासखण्ड के गांव खेड़ा माताजी बिसलवास कला में बावड़ी में साफ-सफाई की गई और स्वच्छता के लिए श्रमदान कर, ग्रामीणों की जल संरक्षण, जल संचयन के प्रति जागरूक किया गया।