नीमच - तहसीलदार जावद मयूरी जोक ने बताया, कि पुलिस थाना जावद में जप्तशुदा राजसात किये गये वाहनों की नीलामी 28 अप्रेल 2025 को प्रात: 11 बजे तहसीलदार कार्यालय जावद में की जावेगी। उक्त नीलामी वाहन का निरीक्षण पुलिस थाना जावद में कार्यालयीन समय पर थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त कर किया जा सकता हैं। इच्छुक व्यक्ति नियमानुसार इस नीलामी में भाग लेकर बोली लगा सकता है। अमानत राशि पांच हजार रूपये बोली प्रारंभ होने के पूर्व जमा करना होगी।