नीमच - कलेक्टर कार्यालय नीमच में गुरूवार को सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्देमातरम का गायन कलेक्टर हिमांशु चंद्रा तथा जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने श्रम विभाग के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर अभय विश्वकर्मा को बेस्ट एम्पलॉई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री जनकल्याण, संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को निकायों से संपर्क कर शीघ्र निराकरण करवाने पर कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया। बेस्ट एम्पलॉई आफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एडीएम लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे, किरण आंजना एवं रश्मि श्रीवास्तव, एवं कलेक्टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात मई माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।