KHABAR: भाजपा विधायक ने धर्मग्रंथों पर उठाए सवाल, कहा- सवाब के नाम पर अपराध सिखाने वाले ग्रंथों को जब्त करें, मौलवियों पर हो कार्रवाई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 3, 2025, 6:34 pm Technology

लव जिहाद के एक आरोपी के एनकाउंटर के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,"अगर आरोपी ने कहा है कि इस्लाम में हिंदू लड़कियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है, तो मैं पूछता हूं कि ये शिक्षा किस धर्मग्रंथ में दी गई है?" शर्मा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे धर्मग्रंथों की जब्ती की जाए, और उन मौलवियों पर भी कार्रवाई हो, जिन्होंने इस तरह की आपराधिक प्रेरणा दी हो। शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "अगर आरोपी ने यह कबूल किया है कि इस्लाम के अनुसार हिंदू बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है, तो मैं पूछना चाहता हूं कि ये शिक्षा कौन से धर्मग्रंथ में दी गई है? उस ग्रंथ को जब्त किया जाए।" उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि इस मामले की तह तक जाया जाए और यह पता लगाया जाए कि आरोपी को ऐसी आपराधिक प्रेरणा कहां से मिली। शर्मा ने पूछा कि क्या यह शिक्षा किसी मस्जिद में दी गई? किसी मदरसे में पढ़ाया गया? या किसी मौलवी ने उसे यह मानसिकता दी? यदि ऐसा है, तो उन मौलवियों और शिक्षण स्थलों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। देश में ऐसे विचारों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए लव-जिहाद के आरोपी फरहान पर टिप्पणी करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा- 'अनेक बेटियों का शारीरिक शोषण करने वाले जिहादियों को मोहन सरकार की पुलिस बिरयानी नहीं खिलाएगी। यह सरकार अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएगी।' उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे मामले में एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है, जिसके तार बैरसिया और भोपाल की अन्य घटनाओं से भी जुड़े हो सकते हैं। हजारों की संख्या में ऐसे अपराधी सामने आ सकते हैं। इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होना चाहिए। छानबीन में किसी को भी न बख्शा जाए, उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की। रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा, 'जो अपराधी है, उसे धर दबोचे, उसके हाथ-पैर तोड़े और उस धर्मग्रंथ को जब्त कीजिए, जिसमें इस तरह के सवाब की शिक्षा दी गई है। यह देश किसी भी धर्म या विचारधारा के नाम पर अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगा। मुस्लिम संगठन या व्यक्ति ने आरोपियों की मदद की है तो सामने लाया जाए इससे पहले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और इस गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। मसूद ने स्पष्ट किया कि इस पूरे मुद्दे को धर्म और जाति से जोड़ना सरासर गलत है। उन्होंने कहा, लड़कियों के साथ जो स्कैंडल हुआ है, उस पर कांग्रेस और मेरा शुरू से यही स्टैंड रहा है कि बेटी किसी धर्म या जाति की नहीं होती। बेटी, बेटी होती है। हम सभी बच्चियों के साथ खड़े हैं। अगर किसी भी मुस्लिम संगठन या व्यक्ति ने आरोपियों की मदद की है तो सामने लाया जाए। हम तो पहले दिन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जानबूझकर खराब किया जा रहा शहर का माहौल मसूद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कह– 'शहर का माहौल बिगाड़ा जा रहा है, ताकि असल मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके और दोषियों को बचाया जा सके।" उन्होंने प्रशासन और नगर निगम पर भी सवाल उठाए –"ड्रग्स कहां से आए, इस पर कोई बात नहीं हो रही है। वो होटल, जहां यह सब हो रहा था, उसे अभी तक ध्वस्त क्यों नहीं किया गया? लीज रद्द क्यों नहीं की गई? हमारी महापौर एक महिला हैं, शहर की प्रथम नागरिक हैं। फिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?' हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर भोपाल में हिंदू छात्राओं से गैंगरेप के मुख्य आरोपी फरहान को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि उसने सब इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनने की कोशिश की। इस बीच छीनाझपटी में गोली चल गई, जो फरहान के पैर में लगी है। आरोपी फरहान को घायल हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फरहान पर अब हत्या के प्रयास का केस भी दर्ज किया गया है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });