KHABAR: बुजुर्ग व्यवसायी से एक करोड़ की ठगी, पुणे के ज्वेलर्स की नकली सील लगाकर गिरवी रखे गहने, ठग गिरफ्तार पत्नी फरार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 3, 2025, 6:47 pm Technology

उज्जैन - उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। ठग दंपती ने नकली सोने के आभूषणों पर पुणे के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की नकली सील लगाई और उन्हें गिरवी रखकर फर्जी बैंक चेक के माध्यम से 1 करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शनिवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जबकि उसकी पत्नी फरार है। आरोपी के मोबाइल से अन्य ठगी की वारदातों से संबंधित चैट भी मिली हैं। पीड़ित कुतुबुद्दीन नजमी, जो दुबई में फायर फाइटिंग का व्यवसाय करते हैं, उज्जैन के सैफी मोहल्ला में रहते हैं और पुणे में भी उनका एक मकान है। अक्टूबर 2024 में वे पुणे से उज्जैन लौटे थे। पुणे में रहने वाला होजेफा गोलवाला और उसकी पत्नी तसनीम उनके परिचित थे। एक दिन होजेफा अपनी पत्नी के साथ कुतुबुद्दीन के घर आया और उसने 1 किलो 100 ग्राम सोने के आभूषण दिखाए, जिन पर तवक्कल ज्वेलर्स, पुणे की सील लगी थी। होजेफा ने बताया कि उसे कोलकाता से माल मंगवाना है और इसके लिए 1 करोड़ रुपए की जरूरत है। उसने गहनों को अमानत के तौर पर रखवाते हुए 1 करोड़ 10 लाख रुपए नकद मांगे। कुतुबुद्दीन ने भरोसा कर चेक लेकर आभूषण रख लिए, लेकिन बाद में पता चला कि गहने नकली थे और चेक फर्जी था। नकली सील वाले आभूषणों से ठगी, चेक भी निकले बाउंस कई बार कॉल करने के बावजूद जब होजेफा गोलवाला ने पैसे लौटाने से कतराना शुरू किया, तो कुतुबुद्दीन नजमी को उस पर और उसकी पत्नी तसनीम पर शक हुआ। शक गहराने पर कुतुबुद्दीन वह सोना लेकर पुणे पहुंचे और तवक्कल ज्वेलर्स से जांच करवाई। ज्वेलर्स ने बताया कि आभूषणों पर लगी सील पांच साल पुरानी है और नकली है। इसके बाद कुतुबुद्दीन ने होजेफा द्वारा दिए गए चेक को बैंक में जमा किया, लेकिन वे बाउंस हो गए। जब उन्होंने दोबारा संपर्क किया, तो होजेफा ने एक महिला के चार और चेक दे दिए जो 11 महीने पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। वे चेक भी बाउंस हो गए। नजमी ने पुलिस को बताया कि होजेफा और उसकी पत्नी ने पुणे, कोलकाता और इंदौर की हैदरी टाउनशिप में भी कई लोगों से इसी तरह ठगी की है। मोबाइल से हुई ठगी के और मामले उजागर कुतुबुद्दीन नजमी ने 28 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक को होजेफा और तसनीम के खिलाफ शिकायत की थी। जांच के बाद जीवाजीगंज थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर ठगी की धाराओं में केस दर्ज किया था। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी होजेफा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके मोबाइल से कई लोगों के साथ किए गए संदिग्ध लेनदेन की चैट्स मिली हैं। यह मामला करीब 11 महीने पुराना है, जिसमें आरोपी दंपती ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, वहीं उसकी पत्नी अब भी फरार है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });