KHABAR: मुख्यमंत्री ने कृषि उद्योग समागम 2025 में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशकों से की चर्चा , पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 3, 2025, 6:23 pm Technology

मंदसौर - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीतामऊ के कृषि उद्योग समागम में कृषि एवं उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशकों से चर्चा की। इन्वेस्ट मध्य प्रदेश अनंत संभावनाएं के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना, उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया भी मंचासीन थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नीमच मंदसौर जिले में नवीन उद्योग स्थापित करने वाले निवेशकों को आशय प्रमाण पत्र (लेटर ऑफ इन्‍टरेस्‍ट) भी प्रदान किए। सरकार के दरवाजे निवेशकों के लिए हमेशा खुले हैं- मुख्यमंत्री डॉ यादव सीतामऊ में निवेशकों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार के दरवाजे निवेशकों के लिए हमेशा खुले हैं ‌। सरकार निवेशकों के मार्ग की सभी बाधाएं हटाने का काम कर रही है। हम सब प्रदेश की तरक्की उन्नति के लिए संकल्प बद्ब है। सरकार हर संभव सहयोग के लिए निवेशकों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली पानी एवं बेहतर सड़क की सुविधा के साथ ही औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीतियां उपलब्ध है औद्योगिक निवेश के लिए प्रदेश में बेहतर वातावरण है। उन्होंने कहा कि प्रति बीघा गेहूं के उत्पादन में मध्य प्रदेश ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के आयोजन बड़े शहरों में ही होते थे परंतु अब हमने संभाग एवं जिला स्तर पर भी इन्वेस्टर समिट आयोजित करने का निर्णय लिया है और इसकी शुरुआत मंदसौर से हुई है। मध्य प्रदेश सरकार सभी प्रकार के निवेशकों को समान रूप से निवेश के अवसर उपलब्ध करवा रही है। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मध्य प्रदेश को निवेश फ्रेंडली प्रदेश बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश करने का यही सही समय है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में उद्योग स्थापित करने वाले सभी निवेशकों का पिछला बकाया अनुदान जारी कर दिया है वर्तमान वर्ष के अनुदान को जारी करने की प्रक्रिया भी सतत जारी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आज 24 घंटे बिजली मिल रही है नवीन उद्योगों को देश के किसी भी अन्य राज्य से मध्य प्रदेश में सहायता राशि कम नहीं मिल रही है। सभी प्रकार की अनुमतियां भी समय सीमा में उपलब्ध हो रही है। मध्य प्रदेश सरकार की नीतियां भी प्रदेश को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ता हुआ प्रदेश है उन्होंने निवेशकों से मध्य प्रदेश में निवेश करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम को अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण अनुपम राजन ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में कृषि उद्योग समागम का पहला आयोजन सीतामऊ में हुआ है प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में हम सब मिलकर प्रदेश को काफी आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। अनुपम राजन ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक चंद्र मौली शुक्ला ने भी अतिथियों का स्वागत कियाऔर प्रदेश की औद्योगिक प्रोत्साहन एवं संवर्धन नीति से निवेशकों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग उद्योग स्थापना पर मिलने वाली विभिन्न प्रकार की छूट एवं अनुदान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। शुक्ला ने खाद्य प्रसंस्करण निवेशकों से प्रदेश में निवेश का आह्वान भी किया। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव द्वारा 3800 करोड से अधिक की 11 औद्योगिक ईकाईयों का लोकापर्ण, भूमिपूजन एवं एलओआई वितरण 15350 लोगों को मिलेगा रोजगार मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सीतामऊ में आयोजित खाद्य प्रसंस्‍करण उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम में रिमोर्ट से 11 औद्योगिक ईकाईयों का लोकापर्ण, भूमिपूजन किया तथा एलओआई का वितरण भी निवेशकों को किया गया। 3812.90 करोड की लागत की इन 11 औद्योगिक ईकाईयों के निर्माण से स्‍थानीय 15350 नये रोजगार के अवसर सृजित होगें। इनमें मेसर्स दिव्यानंद हर्बल्स द्वारा जग्गाखेडी में फूड प्रोसिंसिग ईकाई स्‍थापना के लिये 6 करोड का निवेश किया है, इसमें 110 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मेसर्स जय होम को औद्योगिक क्षेत्र जग्गाखेडी में मसाला निर्माण उद्योग में 5 करोड का निवेश किया है, इसमें 20 व्यक्तियों का रोजगार मिल रहा है। मेसर्स कृपा बायोटेक एलएलपी ने मल्हारगढ में 200 करोड की लागत से एथेनॉल विनिर्माण इकाई स्‍थापित की है, इसमें 500 व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है। मेसर्स डिटरमाइंड इंडिया ग्राम ग्वालदेवीया, नीमच में ग्रेन बेस्ड एथेनॉल के निर्माण के लिये 425 करोड का निवेश प्रस्तावित है, इसमें 450 रोजगार सृजित होगा। मेसर्स लक्षिका पावर प्लांट द्वारा बसई में एथेनॉल के विनिर्माण ईकाई के लिये 132.90 करोड का निवेश प्रस्तावित है, इसमें 450 व्यक्तियों का रोजगार मिलेगा। मेसर्स बिग सी रिन्युवल एनर्जी को बासनिया, नीमच में कम्प्रेस्ड बायोगैस के विनिर्माण के लिये 61 करोड का निवेश प्रस्तावित है, इसमें 350 व्यक्तियों का रोजगार मिलेगा। मेसर्स शार्ग केमिकल द्वारा ग्वालदेविया, नीमच में केमिकल फर्टिलाइजर के विनिर्माण हेतु 70 करोड का निवेश प्रस्तावित है, इसमें 220 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स एमीटेक्स एग्रो प्रोडक्ट प्रा.लि. द्वारा 200 करोड की लागत से ग्राम लालूखेडी, जिला आगर मालवा में फूड प्रोसेसिंग इकाई स्‍थापित की जा रही है। इसमें 800 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स संकेत आईल्स प्रा.लि. द्वारा 75 करोड की लागत से मंदसौर में फूड ऑईल प्रोसेसिंग विनिर्माण की इकाई की स्थापना की जा रही है। इसमें 650 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स सफल फूडस प्रा.लि. द्वारा 138 करोड की लागत से मंदसौर में दाल मिल स्‍थापित की जा रही है। इसमें 800 व्यक्तियों को रोजगार संभावित है। मेसर्स जैन कोर्ड प्रा.लि. द्वारा 2500 करोड की लागत से कपडा एवं परिधान विनिर्माण इकाई बसई में स्‍थापित की जा रही है। इसमें 11000 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर मंदसौर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक हरदीप सिंह डंग, विधायक ओम प्रकाश सखलेचा, दिलीप सिंह परिहार, अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक मंदसौर यशपाल सिंह एवं मुख्‍य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन, संभाग आयुक्‍त उज्‍जैन संजय गुप्‍ता, कलेक्‍टर अदिती गर्ग, एसपी अभीषेक आंनद अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में निवेशक उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });