KHABAR: जिला जेल में विशेष स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 3, 2025, 5:54 pm Technology

नीमच - म.प्र.उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति खण्डपीठ जबलपुर के निर्देशानुसार आज जिला जेल कनावटी नीमच में विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। विशेष मेडिकल कैंप में जिला चिकित्सालय नीमच व सकलेचा मेडिकल कॉलेज नीमच से डॉ. हंसराज परमार एस.आर.मेडिसिन विभाग, डॉ.अपूर्वा चौहान जनरल सर्जरी विभाग, डॉ. अगुरबाला पाटीदार एस.आर. ग्यनिक विभाग, डॉ.अरविन्द गुप्ता एसआर ईएनटी, डॉ.प्रवीण पांचाल दंत चिकित्सा अधिकारी, डॉ. कृष्णा कुमार कारपेन्टर ए.पी. मानसिक रोग विभाग, डॉ. मनीष पाटीदार एस.आर.अस्थि रोग विभाग, डॉ.अनुश्री प्रधान डीआरपी नैत्र रोग विभाग, डॉ.एस.एम. मिनातुल्लह एस.आर.शिशु रोग विभाग, श्री नंदकिशोर एफ.एम.जी इंटरन, श्री नीरज डांगी एफ.एम.जी इंटरन, श्री दिनेश कारपेन्टर लैबटेक्नीशियन, श्री अली अजगर एस.टी.एस व श्री दिलीप शर्मा एस.टी.एल.एस उपस्थित रहे। मेडिकल टीम द्वारा जेल में परिरूद्ध करीब 489 पुरूष व महिला बंदियों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई तथा उपचार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक व्हाय.के. मांझी, जेल चिकित्सक डॉ. अजीतसिंह शक्तावत एवं अन्य जेलकर्मी भी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });