KHABAR: आयुर्विज्ञान विवि जबलपुर का दीक्षांत समारोह, डिप्टी सीएम की घोषणा-श्योपुर, सिंगरौली में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 3, 2025, 3:04 pm Technology

श्योपुर और सिंगरौली में जल्द मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। यह घोषणा मप्र के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में की। वहीं राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इस मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय करने की घोषणा की। कार्यक्रम में राज्यपाल ने 76 छात्रों को गोल्ड मैडल सौंपे। मंच पर मौजूद महापौर जगत बहादुर अन्नू ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से जबलपुर को एम्स की सौगात देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा होगा तो अच्छा हो जाएगा। कार्यक्रम नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र घंटाघर के आडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल कर रहे हैं। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल और कुलसचिव पुष्पराज बघेल मंच पर मौजूद हैं। दीक्षांत समारोह में 76 छात्रों को गोल्ड मैडल राज्यपाल ने दिए। समारोह में 32 हजार छात्रों की उपाधि मान्य की जाएंगी। पार्किंग व्यवस्था से शटल-ई रिक्शा की सुविधा दीक्षांत समारोह के लिए पार्किंग की व्यवस्था तैय्यब अली पेट्रोल पंप के पास स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में की गई है। यहां से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए शटल और ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });