KHABAR: पदम पुरस्‍कार वर्ष 2026 हेतु प्रतिभागियों के नामांकन ऑनलाईन आमंत्रित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 3, 2025, 5:50 pm Technology

नीमच - विगत वर्षो की भांति वर्तमान वर्ष में भी म.प्र.शासन गृह विभाग द्वारा निर्मित अवार्डस पोर्टल, www.padmawards.mp.gov.in पर जिला स्‍तर से पदम पुरस्‍कारों हेतु योग्‍य व्‍यक्तियों के नामांकन ऑनलाईन ही प्रेषित किए जाने है। अवार्डस पोर्टल पर ऑनलाईन नामांकन दर्ज करने हेतु अतिरिक्‍त किसी भी प्रकार के तकनीकी सहयोग हेतु विभागीय ई-मेल dysecy.homec12x/mp.gov.in एवं tiwari.vineet1/mp.gov.in पर एवं जिला स्‍तर पर सहयोग के लिए जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी जिला नीमच(NIC) में संपर्क किया जा सकता है। पदम पुरस्‍कार हेतु प्रतिभागियों का चयन कर, उनके नामांकन एवं आवश्‍यक दस्‍तावेज एनआईसी नीमच के माध्‍यम से गृह विभाग के ऑनलाईन पोर्टल पर 30 जून 2025 तक प्रेषित किए जा सकेंगे। समयावधि पश्‍चात प्राप्‍त प्रस्‍तावों पर विचार नहीं किया जावेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });